SSC GD परीक्षा Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 2 : बचे दिनों में इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन जरूर करके जाएं

SSC GD 2025 Physics And Chemistry Practice Set-2

SSC GD 2025 Physics And Chemistry Practice Set-2; कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की रिवाइज्ड डेट जारी की है. संशोधित एग्जाम शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीत किया जाएगा.

कुल 39,481 पदों पर भर्तियों के लिए एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. आयोग की ओर से जारी रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल के अनुसार जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 तक सीबीटी मोड में किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट पीएसटी, पीईटी, मेडिकल परीक्षा (डीएमई/आरएमई) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए सीआईएसएफ, बीएसएफ,सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स में भर्तियां की जाएंगी.

परीक्षा में बहुत कम दिनों का समय को देखते हुए हम आपके लिए कुछ पिछले वर्षों के जरूरी प्रश्न लेकर आयें हैं जिसका अध्ययन करने से अभ्यर्थी का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा इससे अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको SSC GD 2025 Physics And Chemistry Practice Set-2 के प्रश्नों में से कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न आपके सामने लेकर आए हैं। अतः परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को पढ़कर जाएं क्योंकि इनमें से कुछ प्रश्न मौजूदा परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।

SSC GD 2025 Physics And Chemistry Practice Set-2

प्रश्न. कार्य का मात्रक है –

  • जूल
  • न्यूटन
  • वाट
  • डाइन

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी अदिश राशि है?

  • ऊर्जा
  • बल आघूर्ण
  • संवेग
  • उपर्युक्त सभी

उत्तर : 1

प्रश्न. सुई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है –

  • पृष्ठ तनाव
  • केशिकत्व
  • ससंजन
  • आसंजन

उत्तर : 1

प्रश्न. भरत पर दाब बढ़ाने से उस उस का गलनांक

  • बढ़ जाएगा
  • अपरिवर्तित रहेगा
  • घट जाएगा
  • शून्य हो जाएगा

उत्तर : 3

प्रश्न. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?

  • जीरो डिग्री सेल्सियस पर
  • 4 डिग्री सेल्सियस पर
  • -4 डिग्री सेल्सियस पर
  • 100 डिग्री सेल्सियस पर

उत्तर : 2

प्रश्न. ध्वनि किस प्रकार की तरंग है?

  • अनुप्रस्थ
  • विद्युत चुंबकीय
  • अनुदैर्ध्य
  • अप्रगामी

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन एक अपमार्जक है?

  • सोडियम पामीटेट
  • सोडियम स्टीरेट
  • सोडियम लॉरिल सल्फेट
  • सोडियम ओलिएट

उत्तर : 3

प्रश्न. जर्मन सिल्वर में किसका मिश्रण होता है?

  • Cu, Zn, Ni
  • Cu, Zn, Fe
  • Cu, Ag, Ni
  • Cu, Al, Ni

उत्तर 1

प्रश्न. अमलगम है

  • एक मिश्र धातु जिसमें एलुमिनियम होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें सिल्वर होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें पारा होता है
  • एक मिश्र धातु जिसमें लोहा होता है

उत्तर : 3

प्रश्न. दियासलाई के निर्माण में कौन सा पदार्थ प्रयुक्त होता है?

  • सफेद फास्फोरस
  • लाल फास्फोरस
  • सिलिकॉन
  • सेलेनियम

उत्तर : 2

प्रश्न. सापेक्ष आर्द्रता किससे नापी जाती है

हाइड्रोमीटर
हाइग्रोमीटर
लैक्टोमीटर
पोटेंशियोमीटर

उत्तर : 2

प्रश्न. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है

  • तापमान को बढ़ाना
  • समान तापमान बनाए रखना
  • हिमायम तापमान को बढ़ाना
  • गलनांक को घटाना

उत्तर : 2

प्रश्न. फैराडे का नियम किससे संबंधित है

  • विद्युत अपघटन से
  • गैसों के दाब से
  • विद्युत विच्छेदन से
  • विद्युत प्रसार से

उत्तर : 1

SSC GD Practice Set in Hindi & English 2025

SSC GD 2025 GK Practice Set-1; परीक्षा में बचें है कुछ ही दिन, देखें ये 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
SSC GD परीक्षा Physics And Chemistry प्रैक्टिस सेट 2 : बचे दिनों में इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन जरूर करके जाएं
SSC GD 2025 Free Practice Set-3; GD की अब तक की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ये महत्वपूर्ण प्रश्न, कर लें अध्ययन
SSC GD 2025 Biology Practice Set-4; बाकी बचे दिनों में अब इन 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़कर जाएं
SSC GD 2025 Polity Practice Set-5; बाकी बचे दिनों में अब इन 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़कर जाएं
SSC GD 2025 Free Practice Set-6; GD की अब तक की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ये महत्वपूर्ण प्रश्न, कर लें अध्ययन
SSC GD 2025 Free Practice Set-7; GD की अब तक की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ये महत्वपूर्ण प्रश्न, कर लें अध्ययन

प्रश्न. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?

अपवर्तन के सिद्धांत
प्रकीर्णन के सिद्धांत
वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
इनमें कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।

  • काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
  • काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
  • वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
  • वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

उत्तर : 3

प्रश्न. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?

  • श्वेत
  • पीला
  • हरा
  • काला

उत्तर : 1

प्रश्न. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है

  • परमाणु आयतन
  • परमाणु घनत्व
  • परमाणु द्रव्यमान
  • परमाणु संख्या

उत्तर : 4

प्रश्न. मेन्डलीफ के आवर्ती नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म इनमें से किनका आवर्ती फलन होता है ?

  • परमाणु संख्या
  • परमाणु द्रव्यमान
  • परमाणु आयतन
  • परमाण्विक आकार

उत्तर : 2

प्रश्न. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)

  • बढ़ता है
  • घटता है
  • अपरिवर्तित रहता है
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 1

प्रश्न. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

  • Cu
  • Ag
  • AI
  • Fe

उत्तर : 2

प्रश्न. नौसादर का रासायनिक सूत्र है

  • NaCl
  • Na2CO3
  • Na2SO4
  • NH4Cl

उत्तर : 4

प्रश्न. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है-

एम्पियर
कूलॉम
हेनरी
ओम

उत्तर : 4

प्रश्न. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते है

श्रेणी क्रम में
मिश्रित क्रम में
समानान्तर क्रम में
किसी भी क्रम में

उत्तर : 3

प्रश्न. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है- कूलॉम का नियम

फैराडे का नियम
ओम का नियम
जूल का नियम
कुलाम का नियम

उत्तर : 2

प्रश्न. यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध

  • आधा रह जाएगा
  • एक चौथाई रह जाएगा
  • दुगना हो जाएगा
  • दो गुना हो जाएगा

उत्तर : 4

प्रश्न. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है

Na₂CO₃
NaHCO₃
Na₂CO
NaCi

उत्तर :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *